कोटद्वार-पौड़ी

संस्कृति, सभ्यता व गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपदीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति, सभ्यता व गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है। हम कैसे अपनी संस्कृति, सभ्यता, प्राचीन वाद्य यंत्रों, काष्ठकला सहित अन्य गौरवशाली परंपराओं को कैसे जीवित रखकर आगे बढ़ा सकते है, इस पर कार्य किया जाना आवश्यक है, जिससे उच्च कोटि की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, एकल नृत्य, मूर्तिकला, खेल-खिलौने निर्माण, चित्रकला आदि विषयों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जीआईसी पौड़ी में आयोजित उत्सव में आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए बच्चों द्वारा बनाए जा रहे मिटृी की खिलौनों व मूर्तियों को देखकर उनका हौसला बढ़ाते हुए सराहना की। कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान के लिए ही नही बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए होता है, जिसमें ज्ञान अर्जन के साथ-साथ खेल-कूद, नृत्य व अन्य गतिविधियां आती हैं। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्कूलों में आपसी समन्वय का वातावरण बना रहता है, जिससे छात्र-छात्राओं को सीखने के अवसर प्रदान होते है। बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में रुचि को जानने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे बच्चे विभिन्न कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर जीआईसी के प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा, मंच संचालक रामेश्वर प्रसाद डोबरियाल, योगंबर नेगी, निर्णायक लोकगायक अनिल बिष्ट, इन्द्रमोहन चमोली, आशीष नेगी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!