दिन भर छाए बादल हुई उमस भरी गर्मी
रुद्रप्रयाग : मुख्यालय सहित जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। जिस कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हुए। देर रात तक बारिश की उम्मीद भी जताई गई। हालांकि शाम तक मौसम ऐसा ही बना रहा। बीते कई दिनों से जनपद में तेज धूप से गर्मी भी काफी महसूस की गई। धूप की तपन में चलने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। उम्मीद जताई जा रही थी कि बारिश होगी किंतु देर सांय तक बारिश नहीं हुई। जिससे लोगों को दिनभर उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं केदारनाथ धाम में भी आसमान में बादल छाए रहे। (एजेंसी)