हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक रविवार हुई। इसमें प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद संस्थान बंद न किए जाने पर चिंता जताई गई। आईटीआई काशीपुर की एक महिला कर्मी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिली थी। शनिवार उनका एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। संगठन प्रदेश महामंत्री पंकज सनवाल ने कहा कि ऐसी स्थितियों में संस्थान बंद नहीं कराया जा रहा है, ये चिंताजनक बात है। जबरन प्रशिक्षार्थियों और कार्मिकों को खतरे में डाला जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जोशी ने कहा कि ऐसी स्थितियों में संस्थान बंद कर शिक्षण कार्य ऑनलाइन कराया जाना चाहिए।