आईटीआई छात्र बोले, पहाड़ों पर नहीं मिलती जब
रुद्रपुर। कौशल विकास, सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को सितारगंज आईटीआई में छात्रों से सीधा संवाद किया। इस दौरान कुमाऊं के 12 आईटीआई के 50 से अधिक छात्रों से वीडियो कन्फ्रेंसिंग से भी संवाद किया। छात्रों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। कहा कि कई उद्यमी एक वर्ष बाद नौकरी से हटा दे रहे हैं। कहा कि जो कोर्स पढ़ाया जा रहा है, उसमें पहाड़ों पर जब नहीं मिलती। मंत्री ने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। उन्होंने समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण नहीं होने पर अफसरों से नाराजगी जताई। मंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि उद्यमियों से सम्पर्क कर जब की जरूरत के अनुसार कोर्स को अपडेट करें। सोमवार को कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, कांडा, बेतालघाट, हल्द्वानी, काशीपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, टनकपुर के आईटीआई छात्रों से वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से और सितारगंज व खटीमा के छात्रों से अफलाइन संवाद किया। इस दौरान सचिव कौशल विकास विजय यादव व निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन संजय कुमार समेत राज्य के अधिकारी भी जुड़े रहे। मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सरकार ने कंपनियों से करार किया है, जिससे रोजगार मिल रहा है। पहले आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को 8-10 हजार की नौकरी मिलती थी। गत वर्ष 25 हजार रुपये में कंपनियों ने जब दी है। उन्होंने कहा कि कई कंपनियों से टाईअप हुआ है, जो र्केपस प्लेसमेंट के जरिये छात्रों को जब दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों ने जब देने के बाद निकाला है तो वार्ता की जाएगी। बताया कि मशीनों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। प्रवक्ताओं की तैनाती के लिए सीएम से वार्ता की जाएगी। जरूरत हुई तो गेस्ट टीचर के रूप में हायर करेंगे। यहां संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, उप निदेशक आरएस मर्तोलिया, प्रधानाचार्य काशीपुर जेपी टम्टा, प्रधानाचार्य इतिका त्यागी, भूपेंद्र सिंह रावत, हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह, मोहित तिवारी, उदय राणा मौजूद रहे।
छात्रों ने नेटवर्क नहीं होने और बदहाल मशीनों की समस्याएं भी रखीं
सितारगंज। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई के छात्रों को सरकार की ओर से ड्रेस उपलब्ध हो, इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों ने बताया कि आईटीआई में पुराने उपकरण लगे हैं, जो बदहाल स्थिति में हैं। पिथौरागढ़ के आईटीआई के छात्रों ने नेटवर्क की समस्या के बारे में बताया। मंत्री बहुगुणा ने निदेशक संजय कुमार को एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान कर अवगत कराने के निर्देश दिए। छात्रों ने बताया कि केंद्र में कम्प्यूटर तो लग गए, लेकिन सफ्टवेयर नहीं है। आईटीआई कांडा, बागेश्वर के छात्रों ने ट्रेड की कमी, फैक्ट्रियों में प्रशिक्षण नहीं दिए जाने की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र वाले तराई के शहरों में बने आईटीआई में हस्टल बनाए जा रहे हैं। यहां पर्वतीय क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान रहने का प्रबंध कराकर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। छात्रों ने बताया कि एक वर्ष की कंपनियों में इंटर्नशिप करनी होती है, लेकिन छह माह में ही हटा दिया जाता है। जब भी नहीं दी जा रही है। र्केटीन व खेल मैदानों की समस्या सभी आईटीआई के छात्रों ने रखी। मंत्री ने बताया कि सभी आईटीाी में र्केटीन खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निदेशक संजय कुमार को राज्य के सभी आईटीआई के खेल मैदानों को सही कराने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश स्तर पर आईटीआई की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छात्रों ने ब्यूटीशियन कोर्स व मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स शुरू कराने की मांग की। छात्रों ने आईटीआई में आवागमन के लिए बस पास देने, फीस कम करने की मांग की।