आंगनबाड़ी कार्यकत्री और बीएलओ को वितरण हेतु आईवरवैक्टिन दवा सौंपी
रुद्रपुर। सोमवार को ब्लॉक कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बीएलओ को वितरण के लिए आईवरवैक्टिन दवा के पेकैट सौंपे गये। दवायें मिलने के बाद वितरण शुरू कर दिया है। तहसीलदार परमेश्वरी लाल गंगवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व बीएलओ से प्रत्येक घर तक जल्द से जल्द दवा पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। ब्लॉक कार्यालय में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में ब्लॉक कार्यालय में स्वयंसेवी संस्था समूह की महिलाओं ने पैकिंग का कार्य किया था।
तहसीलदार परमेश्वरी लाल गंगवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर घर तक दवा पहुंचाने के लिए तैयारियां पूरी हैं। सीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन ने आईवरवैक्टिन गोली खिलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गाइड लाइन के अनुसार गोली खाने की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वयस्क और 15 वर्ष से ऊपर एक-एक गोली सुबह-शाम खाना खाने के बाद तीन दिन तक खानी है। यानी तीन दिन में छह गोलियां खानी होंगी। 10 से 15 वर्ष तक एक गोली खाने के बाद दिन में एक बार तीन दिन तक खानी है। यानी तीन दिन में तीन गोलियां खानी है। गर्भवती महिलायें, स्तनपान कराने वाली महिलायें, लीवर सम्बंधी रोगी एवं दो वर्ष से छोटे बच्चों को गोली नहीं दी जानी है। उन्होंने बताया कि यह दवा कोविड 19 बचाव के सामान्य प्रोटेक्शन के लिए है।