नौवीं के छात्र ने लगाई फांसी, मौत
नैनीताल। बिन्दुखत्ता में नौवीं के एक छात्र ने फांसी लगा जान दे दी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस के अनुसार, बिन्दुखत्ता के संजयनगर तृतीय निवासी राजेश कुमार के 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार ने बुधवार सुबह लगभग 9 बजे रसोई घर में पंखे के कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगा ली। छोटे भाई ने साहिल को फांसी पर लटके देखा तो परिजनों को बताया। परिजनों ने आनन-फानन में रस्सी काटी और साहिल को लेकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भर हल्द्वानी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। शाम को शव का अंतिम संस्कार किया गया। साहिल पुराना बिन्दुखेड़ा राजकीय इंटर कलेज में 9वीं का छात्र था। साहिल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साहिल की मां का 3 वर्ष पहले निधन हो चुका है। उसके दो भाई व दो बहनें हैं।