जान से मारने की धमकी देने व चेन लूटने का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड दुगड्डा के बडोल गांव निवासी एक युवक ने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने व सोनू की चेन लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित
की ओर से एक माह पूर्व क्षेत्रीय पटवारी को लिखित शिकायत की गई थी, लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पटवारी
आरोपियों से मिला हुआ है, इसलिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित की ओर से इस संबंध में उपजिलाधिकारी कोटद्वार को शिकायती पत्र दिया गया है।
उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पटवारी को तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
बडोल गांव निवासी अरूण काला पुत्र दिनेश चन्द्र ने बताया कि 1 जून 2020 को कुछ लोग गांव में साल समेत अन्य प्रजाति के पेड़ काट रहे थे। जब उन्होंने
पेड़ काटने का विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और सोने की चेन लूटकर ले गये। उन्होंने बताया कि
इस संबंध में क्षेत्रीय पटवारी को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिस कारण आरोपियों के हौसलें बुलन्द है। उन्होंने
आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिदिन आरोपी धमकाते रहते है। जिस कारण उन्हें व परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव में बिना
परमिशन के पेड़ काटे जा रहे है, लेकिन जिम्मेदार कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही आये दिन हरे पेड़ों पर आरी चलाई जा
रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कास्तकार अपने खेत से पेड़ काटने की अनुमति मांगता है तो उसे अनुमति नहीं दी जाती है। जबकि वन माफिया खुल्लेआम
बिना परमिशन के हरे पेड़ काट रहे है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने
पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।