जगद्गुरु रामभद्राचार्य का दावा: मोदी ही होंगे अगले पीएम, सीमा हैदर के बारे में कहा- ऐसी महिलाओं से रहें सावधान

Spread the love

चित्रकूट , एजेंसी। पद्म विभूषित जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद तो अच्छे हैं, लेकिन उनकी असंगत सब नष्ट करती है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी महिलाओं से भारतीयों को सावधान रहना चाहिए।
तुलसी पीठ आमोदवन में प्रवास के दौरान जगदगुरु ने पाकिस्तान से बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर की भारतीय युवक से शादी करने के मामले में कहा कि इन लोगों को कुछ समझ में नहीं आता, ऐसी महिलाएं ठीक नहीं हैं। भारतीयों को इनसे बचना चाहिए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व सपा के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तुलना में कहा कि योगी का परिवार शुरू से धार्मिक और ईमानदार रहा है।
अखिलेश स्वयं में अच्छे हैं पर असंगत कारण नष्ट होते हैं। पूर्व मंत्री ओपी राजभर के पहले भाजपा गठबंधन छोड़ने अब भाजपा गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उनकी लीला वही जानें। इतना जरूर तय है कि इस बार के चुनाव में फिर से मोदी ही रिपीट होंगे और प्रधानमंत्री बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *