जगतराम डबराल बने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के सचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के अध्यक्ष जसवीर बिष्ट द्वारा बताया गया कि एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव आशीष रावत द्वारा व्यक्तिगत व्यस्तताओं के कारण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के सचिव पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दे दिया गया है, जिसे एसोसिएशन की बैठक में चर्चा के उपरान्त सर्वसम्मति से अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत किया गया। एसोसिएशन की बैठक में तदोपरान्त सर्वसम्मति से जगतराम डबराल को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी का नया सचिव नियुक्त किया गया। साथ ही दर्शन सिंह रावत को उपाध्यक्ष, दीपक बड़थ्वाल को कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र नेगी को संयुक्त सचिव, सुधांशु नेगी को जिला संयोजक, कुलदीप सिंह रावत को मीडिया प्रभारी तथा महेन्द्र कण्डारी को एसोसिएशन के मुस्याखांद (नैनीडांडा) स्थित मुख्य कार्यालय का प्रभारी नियुक्त किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सदस्यों के द्वारा निवर्तमान सचिव आशीष रावत को उनके कार्यकाल के दौरान दी गई बेहतरीन सेवाओं के लिये धन्यवाद प्रेषित किया गया।