कीर्तन प्रतियोगिता में जय धारी कीर्तन मंडली उफल्डा अव्वल
श्रीनगर गढ़वाल : शाश्वत धाम लक्षमोली कीर्तिनगर में चल रहे तीन दिवसीय मातृशक्ति सम्मेलन एवं कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 22 कीर्तन मंडलियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कीर्तन मंडलियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से शाश्वत धाम को भक्ति से सराबोर कर दिया। प्रतियोगिता में दूरस्थ क्षेत्र चन्द्रबदनी सहित देवप्रयाग आदि गांवों की महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में जय धारी कीर्तन मंडली उफल्डा ने प्रथम, उमा महेश कीर्तन मंडली भल्लेगांव ने द्वितीय और आस्था कीर्तन मंडली पलेठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कीर्तन मंडली को सामजसेवी दुर्गा चौहान ने 2100 रुपये की परितोषिक राशि दी। जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कीर्तन मंडली को पोखरी निवासी रेखा भट्ट ने 1500 और 1100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंचे कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सरकार के ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का जानकारी महिलाओं को दी। वहीं पुलिस हेल्प लाइन से पहुंची रेखा नेगी ने महिलाओं गौरा ऐप से होने वाले लाभ और कानूनी जानकारी दी। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के सहयोग से अतिथियों को शॉल वितरित किए गए। आयोजक देवेंद्र गौड़ के साथ गौरा कीर्तन मंडली लक्षमोली ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में उपासना भट्ट व प्रिया ठक्कर रही। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय कवि जयकृष्ण पैन्यूली, देवेंद्र उनियाल, उमा घिल्डियाल, व्यापार सभा के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, एडवोकेट विजयलक्ष्मी रतूड़ी, डा. कपिल पंवार, महेश गिरि, जयप्रकाश कृथ्वाल, रेखा कृथ्वाल, सोहन कोहली आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)