जैकोट-कोलाखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इस्टवाल ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग देहाराूदन हरिओम शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जनपद पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा विकासखंड में जैकोट-कोलाखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि मार्ग के डामरीकरण न होने से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जैकोट से पोखड़ा आने के लिए यात्रियों को 45 किमी. की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इस्टवाल ने कहा कि पोखड़ा ब्लॉक में जैकोट-कोलाखाल मोटर मागमार्ग जो की रिखणीखाल, बीरोंखाल, पोखड़ा, एकेश्वर, सतपुली के कई गांवों को जोड़ता है। इस मोटर मार्ग को बने लगभग 10 साल हो गए हैं परंतु आज तक इस मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया। जिस कारण जैकोट से पोखड़ा आने वाले यात्रियों को 70 किमी. की दूरी (स्यून्सी होकर) तय करके आना पड़ता है। जबकि इस मार्ग से इन स्थानों की दूरी मात्र 25 किमी. है। उक्त मार्ग के डामरीकरण न होने से आम जनता को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने प्रमुख अभियंता से इस मार्ग के डामरीकरण हेतु तत्काल प्रभाव से आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की है। जिस पर प्रमुख अभियंता ने इस मोटर मार्ग को 5-5 किमी. में डामरीकरण करने की बात कही है। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक नितिन बिष्ट भी शामिल थे।