जखमोला बनें श्री सिद्धपीठ सुखरौ देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : श्री सिद्धपीठ सुखरौ देवी मंदिर समिति की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए। कार्यकारिणी में गिरीश चंद्र जखमोला अध्यक्ष चुने गए हैं। समिति के सदस्यों की बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया। इसमें राजाराम अण्थवाल उपाध्यक्ष, विजय कुमार ध्यानी सचिव, वीरेंद्र सिंह रावत सह सचिव, सत्यप्रकाश भारद्वाज कोषाध्यक्ष और विपिन बड़थ्वाल लेखा निरीक्षक चुने गए। जबकि कमल भूषण खंतवाल, रवींद्र सिंह चौहान, कालिका प्रसाद नैथानी, मोहित बलूनी, विजय रावत, अजीत रावत, अर्जुन सिंह भंडारी, मनोज द्विवेदी और मोहन सिंह रावत को सदस्य चुना गया है।