जगमोहन भारद्वाज के योगदान को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से सोमवार को बालासौड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक संरक्षक और उत्तराखंड नशाबंदी परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट स्व. जगमोहन भारद्वाज की दूसरी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रवेश नवानी ने कहा कि वे जीवन भर नशाबंदी के लिए कार्य करते रहे यही उनके जीवन का उद्देश्य था। उनका मानना था कि नशा ही सब बुराईयों की जननी है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि नशाबन्दी और प्रदेश में मद्य निषेध बोर्ड के गठन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया हुआ था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में गोवर्धन भारद्वाज, महेशानंद भारद्वाज, ममता भारद्वाज, अंजु भारद्वाज, ओमप्रकाश बड़थ्वाल, अनुराधा भारद्वाज शामिल रहे।