रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली में २० मार्च को ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायत की बैठक एवं १८ मार्च को होने वाली क्षेत्र पंचायत की उप समितियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी हैं। खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश ने विज्ञप्ति में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से क्षेत्र पंचायत की बैठक व उप समितियों की बैठक संपन्न स्थगित की गयी हैं। उन्होंने कहा है कि बैठक की तिथि बाद में घोषित कर दी जाएगी।