जल संस्थान और जल निगम कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

चम्पावत। जल निगम और जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने निर्माण कार्यों को यूयूएसडीए को देने का विरोध कर धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष यमन बिष्ट की अध्यक्षता और जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन के संयुक्त मंत्री कमलेश उप्रेती के संचालन में बैठक की। कहा कि सरकार ने उनके साथ वादा खिलाफी की है। वह लंबे समय से सरकार से जलसंस्थान और जलनिगम के कार्यों को यूयूएसडीएम यानि उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी को दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। लेकिन सरकार उन्हें आश्वासन पर टरका रही है। कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तो वह अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे। इस मौके पर अभियंता सुभाष चंद्र सुन्दरियाल, दिनेश भट्ट, प्रदीप पुनेठा, एलडी नरियाल, जगत सिंह, दिनेश बोहरा, नवल भट्ट, रमेश जोशी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *