पेयजल समस्या पर अस्कोट में जल संस्थान का किया घेराव
बागेश्वर। जनपद में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है। क्षेत्र की आठ हजार से अधिक आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। ऐसे में स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण शनिवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जल संस्थान का घेराव किया। उन्होंने जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। शनिवार को भाजपा नेता तरूण पाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्यालय सहायक भुवन भट्ट के माध्यम से अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा देवल, खोलिया गांव, हिनकोट व अस्कोट क्षेत्र में विगत दो सप्ताह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया उसके बावजूद भी अधिकारियों ने समस्या का संज्ञान नहीं लिया। कहा कि जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति कर रही है, जो काफी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपनी जरूरत के लिए दूर-दूर तक पैदल जाकर पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से शीघ्र ही पेयजल लाइन को दुरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान बहादुर बिष्ट, मनोज लुंठी, उमेश पुजारी, महेश पाल, गोदावरी देवी, वीरजंग पाल, कमला देवी, सुनीता, विमला, सुरेश राम, दीपा देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।