हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम, चौकी प्रभारी और कांस्टेबल निलंबित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाबर क्षेत्र के शीतलपुर नई बस्ती निवासी 36 वर्षीय गजेंद्र पुत्र मोहन सिंह की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोटद्वार-हरिद्वार मोटर मार्ग पर हल्दूखाता में जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मामले में लापरवाही बरतने पर कलालघाटी चौकी प्रभारी और एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि 20 अक्टूबर को कुछ लोगों ने कलालघाटी चौकी के समीप स्थित शराब के ठेके पर गजेंद्र के साथ मारपीट की थी। उसके बाद फिर हमलावरों ने दोबारा गांव के नजदीक गजेंद्र पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में गजेंद्र को 108 सेवा की मदद से तत्काल राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया। गजेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। लेकिन रविवार सुबह गजेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कलालघाटी पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए हल्दूखाता में सर्वोदय चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान परिजनों ने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने और पूरी कलालघाटी पुलिस चौकी को सस्पेंड करने की मांग की। इस संबध में पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने बताया कि इस प्रकरण में कलालघाटी चौकी द्वारा बरती गई लापरवाही से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में कलालघाटी चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट मिलने के बाद चौकी प्रभारी सहित एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है।