जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के बीच शुरू हुई रोडवेज बसों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। रविवार को संचालित की गई बसों से
सिर्फ 87 यात्रियों ने ही अपने-अपने गंतव्य के लिए सफर किया। वहीं, सोमवार को भी बसों में यात्रियों की संख्या काफी
कम रही।
उत्तराखंड परिवहन निगम के महत्वपूर्ण कोटद्वार डिपो से सामान्य दिनों में बसों में बहुतायत में यात्री अपने
गंतव्य के लिए सफर करते थे। लॉकडाउन के दौरान बस सेवा पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि शासन की ओर से 25
जून से 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ बसों के संचालन को अनुमति दे दी गई, लेकिन अभी भी यात्री बसों से सफर करने
से परहेज कर रहे हैं। शासन से जारी निर्देशों के बाद निगम के कोटद्वार डिपो ने झंडीचौड़, लैंसडौन, डाडामंडी (जमेली),
पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया। अन्य रूटों पर भले ही डिपो को कुछ सवारी मिल रही हों,
लेकिन जमेली व लैंसडौन रूट पर सवारियां नहीं मिल रही। रविवार को कोटद्वार से हरिद्वार के लिए दो, रिखणीखाल,
धुमाकोट, श्रीनगर व झंडीचौड़ के लिए एक-एक बसें संचालित की गई। हरिद्वार की दो बसों में 28, रिखणीखाल की बस
में 12, धुमाकोट की बस में 16, श्रीनगर की बस में 14 व झंडीचौड़ की बस में सिर्फ 17 यात्रियों ने सफर किया। सोमवार
को कोटद्वार से देहरादून के लिए गई बस में 14, श्रीनगर के लिए सात, धुमाकोट के लिए पांच व रिखणीखाल के लिए
सिर्फ आठ यात्री ही मिले। एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि वर्तमान में बसों में यात्रियों की संख्या बेहद कम
चल रही है।