जमींजोद हो चुके मकान के मलबे से मिला 25तोला सोना
पिथौरागढ़। मोरी में जमींजोद हो चुके मकानों की खुदाई के दौरान एक मकान के मलबे से 25तोला सोना मिला। बेटी के विवाह के लिए खरीदे सोने के सुरक्षित मिलने से मकान स्वामी आपदा के जख्मों को भुलाकर खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा अब बेटी की शादी धूमधाम से करुंगा। मोरी में आपदा से 6मकान जमींजोद हो गए थे, जिनमें रखा सारा सामान मलबे में दब गया। लोगों ने सामान सुरक्षित पाने की उम्मीद में तीन दिन पहले जमींजोद हो चुके घरों की खुदाई का फैसला लेकर सर्च अभियान चलाया। विधायक हरीश धामी ने लोगों की परेशानी को देखते हुए वहां अपनी जेसीबी भेजी है। गुरुवार को खुदाई के दौरान जमींजोद हो चुके पदम सिंह के मकान के मलबे से 25तोले सोने के आभूषण सुरक्षित निकाले। आभूषण सुरक्षित मिलने से उन्हें आपदा के जख्मों के बीच हंसने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि घर में दो बेटियों के आभूषण रखे थे। साथ ही छोटी बेटी की शादी के लिए आभूषण तैयार किए थे। लेकिन आपदा ने सबकुछ छीन लिया। कहा अब आभूषण मिलने से बेटी की शादी धूमधाम से कर पाउंगा। ग्रामीण गोविंद सिंह परिहार समेत सभी ग्रामीणों ने विधायक हरीश धामी का आभार जताया। वहीं विधायक धामी ने कहा जब तक मोरी के आपदा प्रभावितों का सामान सुरक्षित नहीं निकाला जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा। अपने लोगों की परेशानी में साथ देना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे में हर हाल में निभाउंगा।