जाम हो रहा शहर, पार्किंग का इंतजार
कोटद्वार शहर में पार्किंग नहीं होने से बिगड़ रही यातायात व्यवस्था
बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण आमजन का पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में पार्किंग नहीं होने के कारण यातायात व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। हालत यह है कि जगह-जगह खड़े वाहनों के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के दावे करने वाली पुलिस व प्रशासन की टीम भी कहीं नजर नहीं आ रही।
कोटद्वार शहर में पार्किंग व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। वर्तमान में शादी का सीजन नजदीक आते ही सड़कें जाम होने लगी हैं। बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुकिश्ल हो गया है। बीच सड़क से होकर आवाजाही कर रहे लोगों को हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सबसे बुरी स्थिति देवी रोड, नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड, बदरीनाथ मार्ग की बनी हुई है। शहरवासी अर्जुन सिंह, दीपक कुमार, रघु कुमार ने बताया कि शहर में कहीं भी पार्किंग सुविधा नहीं है। नतीजा बाजार आने वाले कई लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। वहीं, शहर की सड़कों पर घूम रही रेहड़ी-ठेली पर भी पुलिस व निगम की लगाम नहीं है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम व पुलिस से शहर में पार्किंग व्यवस्था बनवाने की मांग की है। कहा कि भीषण गर्मी में जाम के कारण आमजन को समस्याएं उठानी पड़ रही है। हालत यह है कि जाम खुलवाने के लिए पुलिस कर्मी भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं होने से लोगों में रोष बना हुआ है।