पिथौरागढ़ में जनमंच ने हेलंग की घटना को बताया शर्मनाक
पिथौरागढ़। चमोली हेलंग में बीते दिनों घास लेकर आ रहीं महिलाओं के साथ हुई अभद्रता की घटना को लेकर जनमंच ने आक्रोश जताया है। उन्होंने सांकेतिक धरना देते हुए घटना को शर्मनाक बताया और दोषियों के विरुद्घ कार्रवाई की मांग की।
रविवार को जनमंच के भगवान रावत ने अपने आवास में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेलंग की घटना ने राज्य के संवेदनशील लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है। जिस तरह से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा देश में आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में महिलाओं से चारापत्ती छीनने और गरीब परिवारों को हकहकूक से बेदखल करने के मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ी संख्या में बाहरी लोग भूमि का अधिग्रहण कर रहे हैं। यह उत्तराखंड और उत्तराखंडियों के हित में नहीं है। बाहरी व्यक्ति पहाड़ों में औने पौने दामों में जमीन की खरीद फरोख्त कर रहा है और ऊंचे दामों में जमीनों को बेचकर लाभ कमा रहा है। इन स्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड की परिस्थितियों पर जननीतियों को लेकर ड्राफ्ट तैयार करने की आवश्यकता है।