जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में भाग लेने मिस्र रवाना हुए जन्मेजय और स्निग्धा तिवारी
अल्मोड़ा। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी के पुत्र जन्मेजय तिवारी और पुत्री स्निग्धा तिवारी जलवायु परिवर्तन पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में भाग लेने मिश्र रवाना हुए। पीसी तिवारी ने बताया कि मिश्र के शर्म अल शेख में छह से 18 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कप-27 होने वाला है। दोनों भाई बहन संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क अफ क्लाइमेट चेंज कन्देंस की ओर से होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे। ये सम्मेलन ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर दुनिया की सरकारों और नागरिक समाज की चिंताओं पर विचार-विमर्श का सर्वोच्च मंच है। शर्म अल शेख रवाना होने से पहले इन युवाओं ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भारत और दुनिया के अन्य क्षेत्रों से सम्मेलन में पहुंचने वाले युवाओं के साथ मिलकर इस वैश्विक समस्या के हल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एकजुटता से प्रयास करेंगे। जन्मेजय ने कहा कि सामाजिक विकास पर्यावरणीय न्याय, सामाजिक न्याय के बिना पूरा नहीं हो सकता। इसके लिए सरकारों के साथ समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्थक प्रयास जरूरी हैं। इन युवाओं ने कहा कि इस सम्मेलन में भारत जैसे विकासशील देशों की समस्याओं को भी सामने लाने का प्रयास करेंगे। दोनों भाई-बहन पिछले साल आयरलैंड के ग्लासगों में हुए कप-26 में भी भागीदारी कर चुके हैं।