जनपद के छह प्रसव केंद्र होंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस : डीएम
रुद्रप्रयाग। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक में डीएम मनुज गोयल ने कहा कि जनपद के छह प्रसव केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिससे जिले में मातृत्व व बाल सुरक्षा प्राथमिकता प्रदान की जा सके। इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मनुज गोयल कहा कि हर गर्भवती महिला को सुरक्षित मातृत्व की गारंटी मिले, इसके लिए सरकार ने हाल ही में सुमन योजना (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना ) शुरू की है, इसमे जनपद के छह प्रसव केंद्रों को सुविधाओं से लैस किया जाएगा। योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। जिसमें निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच व अल्ट्रासाउंड की सुविधा रहेगी। सुरक्षित प्रसव के बाद नवजात शिशु की छह बार घर जाकर देखभाल का प्रावधान है। इस योजना के तहत जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली व अगस्त्यमुनि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा, ऊखीमठ व चंद्रनगर शामिल है। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अतिरिक्त अल्ट्रासाउंड मशीन की डिमांड का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। जनपद में प्रति टीम को प्रतिदिन करीब 50 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने का लक्ष्य दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को जनपद की आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. बीके शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र, डॉ.डीएस रावत, डॉ जितेंद्र नेगी, डॉ.आशुतोष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।