जनपद में गड्ढों के कारण नहीं हुई एक भी दुर्घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने बुधवार को विकास भवन सभागार, पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना स्थलों को चिन्ह्ति कर दुर्घटना के कारणों पता लगायें। साथ ही चिन्ह्ति दुर्घटना स्थलों पर आपातकालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के फोन नम्बर भी साइन बोर्ड पर चस्पा किये जायें। आरटीओ अनीता चंद ने बताया कि वर्ष 2020 में पौड़ी जनपद में हिट एंड रन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जनपद में एक भी दुर्घटना सड़क पर हुए गड्ढों के कारण नहीं हुई है।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दुर्घटना के संबंध में सही-सही जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग की टीम को संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में आरटीओ अनीता चंद ने बताया कि जनपद में बीते वर्ष 34 दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 19 लोगों की मौत हुई तथा 62 लोग घायल हुए थे। इन दुर्घटनाओं में 25 शहरी व 9 ग्रामीण क्षेत्रों में हुई, जिनमे सर्वाधिक दुर्घटनाएं दो पहिया वाहनों की हुई। उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से वाहनों की गति मापने के लिए स्पीड गन दी जा रही है, जिसका उपयोग 15 फरवरी 2021 को ट्रेनिंग देने के बाद शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद में हिट एंड रन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जनपद में एक भी दुर्घटना सड़क पर हुए गड्ढों के कारण नहीं हुई है। इस अवसर पर एसडीएम सदर एसएस राणा, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत, एआरटीओ राजेन्द्र विराटीया, ऐई आरएस पंवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट, जिला आपदा अधिकारी दीपेश काला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।