जनता दरबार का आयोजन किया
नैनीताल। धारी ब्लक के लेटीबुंगा में गुरुवार को एसडीएम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क समेत बीमा कंपनी से बीमा राशि दिलाने की मांग की। पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि राशन की दुकान में कार्डधारक को स्वयं ही राशन लेने जाना होगा। एक से 20 तारीख के बीच अपना राशन अवश्य प्राप्त कर लें। किसी अन्य को दुकान से राशन देना संभव नहीं होगा। राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनकी वाषिक आय पांच लाख से ज्यादा है, वह भी अपने कार्ड को एनईआर में ट्रांसफर करवा लें। राज्य खाद्य योजना में माह जून से गेहूं के स्थान पर 7़30 किग्रा चावल प्रति कार्ड निर्गत किया जायेगा तथा राष्ट्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत राशन कार्डधारकों को उनके नियमित कोटे के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति जून से एक किलो गेहूं और चार किलो चावल निरूशुल्क दिया जाएगा। शिविर में तीन आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर अनलाइन किया गया। यहां तहसीलदार, बीडीओ समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।