जरूरतमंदों को बांटे कंबल, मास्क, थर्मामीटर व जैकेट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महावीर इंटरनेशनल दिल्ली एवं मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व आयुक्त वीएन शर्मा के सौजन्य विकासखंड रिखणीखाल के पाणीसैंण, द्वारी, गाड़ियूं, दियोड, झर्त में दिव्यांग, विधवा, निर्धन एवं हाईस्कूल कोटड़ी में करीब 150 कंबल, एक हजार मास्क और 100 स्कूली बच्चों को जैकेट वितरित किये।
समाजसेवी वीएन शर्मा ने कहा कि उनका मकसद पहाड़ों में गरीबी व मजबूरी में जी रहे ग्रामीणों जरूरतमंदों की सेवा करना है। कोरोना से बचने व प्राथमिक सुरक्षा के मध्येनजर स्कूलों के लिये थर्मामीटर व मास्क जरूरी हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी ने कहा कि योग्य व्यक्ति को लाभ दिलवाना ही प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि लाभ से वंचित रह गये कुछ लोगों के लिये पुन: शिविर का आयोजन किया जायेगा। वीएन शर्मा वर्षों से समाज सेवा के कार्य में लगे हुये हैं, उनकी कोई राजनैतिक मंशा नहीं है। इस अवसर पर डॉ. एपी ध्यानी, तेजपाल, यतेन्द्र ध्यानी, देवन्द्र रावत, प्रधान झर्त देवा देवी, खुशेंद्र, थोकदार मोहन सिंह नेगी, लाला रघुवीर सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।