कबड्डी प्रतियोगिता में जशोधरपुर रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर विद्या भारती से संबद्ध संकुल विद्यालयों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान कबड्डी में जशोधरपुर का दबदबा देखने को मिला।
हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर के प्रांगण में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संकुल प्रमुख निर्मल कुमार केमनी ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने ध्यानचंद की जीवनी के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। इसके उपरांत बालक जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में जशोधरपुर ने दुगड्डा को हराया। सौ मीटर लंबी दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में जशोधरपुर के पंकज ने प्रथम, डाडामंडी के अभिषेक ने द्वितीय व काशीरामपुर तल्ला के विनय ने तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग में जशोधरपुर की सुमन, काशीरामपुर की महक व देवरामपुर की सुमन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। बौद्धिक प्रतियोगिता शिशु वर्ग में जशोधरपुर की कृतिका व काशीरामपुर की पूजा प्रथम रही। विज्ञान माडल में जानकीनगर की एंजल अव्व्ल रही। इस मौके पर रणवीर लाल, वीरेंद्र, योगेश, मनोज जोशी, जसपाल आदि मौजूद रहे।