जसपुर के विकास को नेताओं ने सीएम को सौंपे मांगपत्र
काशीपुर। नगर एवं देहात क्षेत्र के विकास एवं रुकी परियोजनाओं को शुरू कराने को विधायक एवं भाजपा नेता ने सीएम से रुद्रपुर में मुलाकात कर मांगपत्र सौंपे। विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रुद्रपुर में दिए ज्ञापन में कहा कि तहसील भवन, स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा है। रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। वहीं, राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में नगरपालिका के नए भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत करने, स्टेडियम का निर्माण कराने, नगर में सीवर लाइन की स्थापना, बीआईपी कॉलोनी, गंगूवाला कॉलोनी में सड़कों का निर्माण, जलभराव रोकने को नाले नालियों मरम्मत एवं निर्माण हेतु एक करोड़ रुपए स्वीकृत करने, बाल रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, तथा आंखों के डॉक्टर की नियुक्ति कराने की मांग की ।