जसपुर की नेहा ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में जीते तीन पदक

Spread the love

काशीपुर। जसपुर की बहू नेहा ने पटना में हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो सिल्वर और एक कांस्य पदक जीतकर जसपुर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। नेहा की उपलब्धि पर लोगों ने उसे बधाई दी है। नगर के मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी अनुराग सक्सेना की पत्नी नेहा सक्सेना ने 21 मार्च से लेकर 23 मार्च तक पटना बिहार में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 एवं 200 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया था। दोनों प्रतियोगिताओं में नेहा सक्सेना को सिल्वर पदक मिले हैं। जबकि चक्का फेंक में नेहा को कांस्य पदक से ही सब्र करना पड़ा। पिछले साल भी नेहा ने छतीसगढ़ के रायपुर में हुई प्रतियोगिता में दो सौ मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया था। वर्तमान में नेहा सक्सेना गाजियाबाद स्थित एसबीआई की शाखा में पीओ के पद पर तैनात हैं। उनके पति अनुराग सक्सेना दिल्ली आयकर विभाग में है। नेहा मूल रूप से रुद्रपुर की निवासी है। उन्हें सेरिब्रल पाल्सी की विकलांगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *