Uncategorized

जनता दरबार में 160 शिकायतें दर्ज, 60 का मौके पर निस्तारण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र गड़कोट में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में 160 शिकायतें दर्ज की गई। इसमें 60 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकांश शिकायतें सड़क, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा निगम, पेयजल से संबंधित रहीं। राजकीय इंटर कॉलेज गड़कोट में छात्र-छात्राओं के स्वागत गीत से जनता दरबार की शुरुआत की गई। जिला पंचायत सदस्या भागीरथी रावत व महिला मंगल दल गड़कोट ने स्मृति चिह्न व शॉल भेटकर जिलाधिकारी व अन्य को सम्मानित किया। जनता दरबार में पूर्व जिला पंचायत सदस्या आशा रावत ने लोनिवि की ओर से निर्माणाधीन मोटर मार्ग मींग गधेरा-कडछूडा-गडकोट मोटर मार्ग 2005-06 से जर्जर स्थिति में होने व पार्ट-2 का कार्य अतिशीघ्र किए जाने का मामला रखा। इसपर डीएम ने विभागीय अधिकारियों को 14 अप्रैल तक ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए। देवराज रावत, धर्म सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजीत कठैत ने नावली-मींग-बैनोली सिचाई नहर के रोड निर्माण से क्षतिग्रस्त होने पर पुनर्निर्माण, मींगधेरा-डागतोली मोटर मार्ग में भूमि का प्रतिकर देने व पेयजल लाइन बनाने की मांग की। विनायक वार्ड को राजधानी परिक्षेत्र गैरसैंण से जोडे़ जाने, धार्मिक व पर्यटन क्षेत्र खाखर खेत को पर्यटक स्थल बनाने, माल व गड़कोट स्कूल के सुधारीकरण की समस्या भी शिविर में रखी गई। महेशानंद चंदोला ने बसील में शहीद नंद राम के गांव में सड़क बनाने, पंती-हंसकोटी मोटर मार्ग पर कार्यदायी संस्था की ओर से प्रथम फेज में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत भी शिविर में रखी। ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने हर घर नल व हर घर जल योजना के तहत भारी अनियमितता बरते जाने के साथ क्षेत्र में एएनएम की भारी कमी, सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था व ठेकेदारों की ओर से गुणवत्तायुक्त कार्य न कराये जाने की शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि सरकार की ओर से जनता की समस्याओं को उनके द्वार पर ही निराकरण कराए जाने के कार्यक्रम हो रहे हैं। जनता दरबार में समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!