क्रास कंटी में जतिन व ललिता रावत रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में क्रास कंट्री का आयोजन किया गया। इस दौरान ओपन वर्ग में जतिन व ललिता रावत ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बालीवाल के वरिष्ठ खिलाड़ी धीरेंद्र कंडारी व अंरराष्ट्रीय फुटबाल प्रशिक्षक सुनील रावत ने किया। प्रतियोगिता में 116 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ओपन बालक वर्ग में जतिन थापा, अभिषेक पाल, अनुज पाल, बालिका वर्ग में ललिता रावत, काजल, सानिया नेगी, अंडर-17 बालक वर्ग में अनुज नेगी, विनीत कुमार, मुकुल नेगी, बालिका वर्ग में दीक्षा धस्माना, ईवा डोगरा, सुहानी, अंडर-14 बालक वर्ग में मो. अयान, आदित्य रावत, आशीष कुमार, बालिका वर्ग में रिया, हंसिका बिष्ट, अंकिता रावत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर सुधीर नेगी, मान सिंह थापा, विक्रम सिंह नेगी, महेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र भंडारी, सिद्धार्थ उनियाल, सूरज नेगी, आशीष भट्ट, अमित कुमार, वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।