जौलजीबी में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खोलने की मांग
पिथौरागढ़। सीमांत जौलजीबी में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खोलने की मांग मुखर होने लगी है। जौलजीबी व्यापार मंडल संरक्षक व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शकुंतला दताल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि समाज कल्याण विभाग की भूमि पर जनजाति विद्यालय भवन निर्मित है। जो काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। भवन खाली होने से वह खण्डहर बनने जा रहा है। जौलजीबी में स्वास्थ केंद्र बनने से नेपाल सहित सीमांत के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। उन्होंने प्रशासन ने समाज कल्याण की भूमि व भवन को स्वास्थ विभाग को हस्तांतरण करने की मांग की है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गंगोत्री दताल,प्रधान जमन सिंह दताल,उपप्रधान गायत्री दताल,सुनीता दताल,मीना दताल,कलावती,ममीरा,बरोसी,लखमा व मलती देवी शामिल रही।