जयंती पर लौह पुरुष व इंदिरा को याद कर दी श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाधी की पुण्यतिथि को कांग्रेसियों ने किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया। भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने स्व. इंदिरा गांधी को विश्व की सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री बताया। गांधी पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धांसुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, हेमंत बिष्ट, संदीप बंसल, दीप उपाध्याय, विनय तिवारी, कुलदीप कुमार, कुंदन बिष्ट, ललित आर्या व सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।