आदेशों के बाद नहीं रुक रहा खनन, जेसीबी पकड़ी
काशीपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी राजस्व टीम अलर्ट नहीं दिख रही है। इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली, जब एक डंपर और जेसीबी खनन में लिप्त पाए गए। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ने शिकायत की तो राजस्व टीम ने जेसीबी को पकड़ लिया, लेकिन डंपर हत्थे नहीं लगा। तहसीलदार कार्रवाई में जुटी हैं। पिछले माह गांव राजपुर के फईम अहमद ने हाईकोर्ट में एक रिट डालकर फीका नदी से खनन रोकने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने खनन पर रोक के डीएम को आदेश दिए थे। डीएम के आदेश पर एसडीएम ने दस से अधिक राजस्व कर्मियों की ड्यूटी नादेही चौकी पर क्रमवार लगाकर खनन पर नजर रखने को कहा था। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा। मंगलवार को एक रेत-मिट्टी से भरा डंपर नादेही रोड पर दौड़ता दिखा। उधर से गुजर रहे विधायक आदेश चौहान से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। विधायक ने एसडीएम को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई करने को कहा। एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार शुभांगिनी को मौके पर भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसीलदार को नदी के पास एक जेसीबी मिली। टीम को देखकर जेसीबी चालक भाग गया। तहसीलदार जेसीबी को साथ ले आई। जबकि डंपर हाथ नहीं लगा। तहसीलदार ने बताया कि जेसीबी नदी किनारे खेत से मिली है। इसका चालक मौके से भाग गया। लेखपाल की रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।