जल संस्थान के जेई को चूना लगाकर ऐंठे 17 लाख रुपये
हल्द्वानी। जल संस्थान हल्द्वानी में कार्यरत जेई को निवेश के बाद दोगुना रकम वापस करने का झांसा देकर जालसाजों ने 17 लाख रुपये ठग लिए। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। देहरादून के सिंघल मंडी स्थित कुसुम विहार निवासी अमित आर्या हल्द्वानी स्थित जल संस्थान कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की। कोर्ट में दी शिकायत के मुताबिक उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति ने कल की और कहा कि उसकी संस्था अलग-अलग कंपनियों में निवेश करवाती है। साथ ही निवेशकों की रकम दोगुना मुनाफे के साथ वापस करती है। जालसाज ने उन्हें पूरी तरह से बातों में फंसाकर हामी भरवा ली। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से उनके पास कल आने लगीं। हर व्यक्ति उनसे रुपये की मांग करता और जेई भुगतान करते रहे। करीब तीन सालों में जालसाजों ने 17 लाख रुपये ऐंठ लिए। जेई ने जब रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने कभी जीएसटी तो कभी इनकम टैक्स का बहाना बताकर वापस करने की बात कही। ठगी का शक होने पर जेई अमित आर्या ने कोतवाली और एसएसपी कार्यालय में तक लिखित शिकायत की। इसके बावजूद मदद नहीं मिली तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिन नंबरों का तहरीर में जिक्र है उन्हें ट्रेस कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।