जीप गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर मृत्यु
नई टिहरी। देवप्रयाग के पंतगाव टोल मार्ग पर जीप के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि उसमे सवार नेपाली मजदूर ने कूदकर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग से जुड़े पंतगाव टोल सम्पर्क मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक जीप वाहन दिखोल मोड़ से करीब चार सौ मीटर गहरी खाई मे गिर गयी। जिसमें चालक डबल सिंह उर्फ राकेश सिंह(31) पुत्र शरद सिंह निवासी महड़, देवप्रयाग की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि वाहन में सवार नेपाली मजदूर नरेंद्र(20) पुत्र ध्वज बहादुर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घायल मजदूर को 108 सेवा से सीएचसी बागी में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुधांशु कौशिक ने बताया कि जीप विंध्वागांव तक निर्माणाधीन मार्ग का रेत ढुलान के काम में लगी थी। राजमार्ग से करीब 8 किमी आगे दिखोल मोड से वाहन भरपूर गदेरे में जा गिरी। बताया कि चालक का शव खाई से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।