Uncategorized

उत्तराखंड में कोरोना के 110 नए केस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है। प्रदेशभर में शुक्रवार को कोरोना के 110 नए केस सामने आए हैं जबकि संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बागेश्वर में 1, चमोली में 1, चम्पावत में 2, देहरादून में 54, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 29,पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 1 और ऊधमसिंह नगर जिले में 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात है कि अल्मोड़ा, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में एक भी कोविड-19 का मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है कि नए साल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। राज्य में नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95464 पहुंच गई है। जबकि, वायरस को हराकर प्रदेश में कोरोना के 90730 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश कोरोना रिकवरी रेट 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है। स्वास्थ्यव विभाग को 13426 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है जबकि विभाग ने आज 12985 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच को भेजे हैं। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1629 हो गई है। प्रदेशभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1795 है।
राज्य में शुक्रवार को 2308 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसी के साथ अब तक प्रदेश में टीके की पहली डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या दस हजार के पास पहुंच गई है। कोरोना के खिलाफ जंग धीरे धीरे गति पकड़ रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को राज्य में 35 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 2308 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। शुक्रवार को देहरादून सर्वाधिक 440 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ, जबकि यूएसनगर में 241, नैनीताल में 230 और हरिद्वार में 190 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।
इसी के साथ शुक्रवार तक प्रदेश में कुल टीकाकरण की संख्या पांच अंकों को छूते हुए 10514 पहुंच गई है। इधर, शुक्रवार को प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए। जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। शुक्रवार को 183 ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस अब 1790 ही रह गए हैं। जबकि कुल मृतकों की संख्या 1629 तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!