जितेन्द्र वेबनी को अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि समपर्ण अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कोटद्वार द्वारा एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के सह प्रांत प्रमुख पवन कुमार ने जितेन्द्र वेबनी को अभियान प्रमुख, अमित सजवाण, अनिल नेगी को सह अभियान प्रमुख, प्रशान्त कुकरेती को कोषाध्यक्ष, सुनीता कोटनाला को उपाध्यक्ष, शांता बमराड़ा को कार्यालय प्रमुख, संतोष पंत व राजेश रावत को मीडिया प्रमुख चुना गया। बैठक में सम्पर्क प्रमुख रम९मश, विभाग शारीरिक प्रमुख चंदन, जिला संघ चालक विष्णु अग्रवाल, जिला कार्यवाह संदीप उनियाल, जिला प्रचारक पारस आदि उपस्थित रहे।