राष्ट्रीय हैडबाल प्रतियोगिता में हुआ जीतेंद्र का चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल के के छात्र जीतेंद्र का राष्ट्रीय हैडबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। जितेंद्र विद्यालय में कक्षा 11 वीं का छात्र है। छात्र की सफलता पर शिक्षकों व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।
प्रतियोगिता जनवरी माह में मध्य प्रदेश के सुजालपुर में होनी है। जीतेंद्र के पिता चयन सिंह रावत भी पूर्व बॉलीवाल खिलाड़ी रह चुके है। प्रधानाचार्य अनुराग कांत शाह ने बताया कि जीतेंद्र की इस सफलता से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सीख दी। इस मौके पर शक्षिक लक्ष्मण सिंह, राकेश मोहन डंडरियाल, निशा दिवाकर, हिमानी, नीमा रावत, व्यायाम शिक्षक धमेंद्र सिंह शाह आदि मौजूद रहे।