बंद घर से जेवर और नकदी चोरी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पश कलोनी में बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सुरोजित सिन्हा निवासी हरिलोक कालोनी ज्वालापुर ने शिकायत दी कि वह अपनी मां जयश्री सिन्हा को पिछले महीने इलाज के लिए कौशांबी जिला गाजियाबाद लेकर गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। 29 नवंबर को पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।