बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का खेल खत्म, सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल
‘उलझ’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है. पहले लग रहा था कि ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये दर्शकों को समझ नहीं आई. इसी के साथ ये फिल्म कमाई के मामले में भी फिसड्डी साबित हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘उलझ’ ने रिलीज के 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी उलझन बन गई है. फिल्म बुरी तरह पिट चुकी है और इस मूवी की वजह से मेकर्स के भी करोड़ों डूब चुके हैं. ऐसे में फिल्म के निर्माता भी सोच रहे होंगे कि वे ये फिल्म ना ही बनाते तो अच्छा था. दरअसल ‘उलझ’ सिनेमाघरों में पहले दिन से कमाई के लिए तरस रही है. ओपनिंग वीकेंड तक तो ‘उलझ’ ने चंद करोड़ कमाए भी थे लेकिन फिर इसकी कमाई लाखों में सिमटकर रह गई. ‘उलझ’ के कारोबार की बात करें तो फिल्म ने 1.15 करोड़ से शुरुआत की थी. इसके पहले हफ्ते की कमाई 7.2 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ये रिलीज के दूसरे में पहुंच चुकी है. जहां ‘उलझ’ ने दूसरे शुक्रवार 35 लाख कमाए तो दूसरे शनिवार फिल्म ने 58 लाख की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘उलझ’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 62 लाख की कमाई की है. इसी के साथ ‘उलझ’ का 10 दिनों का कुल कलेक्शन अब 8.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘उलझ’ की कमाई में वीकेंड पर मामूली तेजी भी आई लेकिन ये फिल्म रिलीज के 10 दिन बाद भी 10 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है. 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म के लिए 15 करोड़ कमाना भी अब नामुमकिन लग रहा है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो इसके बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही हटने के आसार नजर आ रहे हैं.
‘उलझ’ थिएटर में तो कमाल नहीं कर पाई वहीं मेकर्स अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. कथित तौर पर, फिल्म सितंबर 2024 तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि, निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा अभी तक इस बारे में कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
००