जिला बार एसोसिएशन के चुनाव नौ अप्रैल होंगे
नैनीताल। नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया है। चुनाव अधिकारियों की बैठक के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चंदोला ने इसकी घोषणा की। 31 मार्च से नामांकन प्रपत्र बिक्री शुरू होगी, जबकि नौ अप्रैल को मतदान, मतगणना के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया वर्ष 2021-2022 के लिये बार की नयी कार्यकरणी का गठन किया जाना है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री 31 मार्च से शुरू होकर एक अप्रैल तक दोपहर दो बजे तक की होगी। दो और तीन अप्रैल तक नामांकन होंगे जबकि पांच अप्रैल को नामांकन वापसी की जा सकेगी। छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ अप्रैल को मतदान किया जायेगा। उसी दिन मतगणना व विजेता की घोषणा की जाएगी। कोरोना काल के कारण वर्ष 2020 में चुनाव नही हो सके थे। जिस कारण पूर्व की कार्यकरणी ही कार्य कर रही थी। अध्यक्ष पद के लिये 3500, वरिष्ठ उपाध्य्क्ष के लिये 3000, कनिष्ठ उपध्यक्ष के लिये 2500, सचिव के लिये 3000, कोषाध्यक्ष के लिये 750, संयुक्त सचिव के लिये 750 व ऑडिटर के लिये 750 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया है। चुनाव बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला, सह निर्वाचन अधिकारी बीके सांगुड़ी सह निर्वाचन अधिकारी प्रमोद बहुगुणा, शंकर चौहान, मुकेश आर्य, गिरीश बहुखंडी, शिवांशु जोशी, सुंदर सिंह मेहरा, कार्यालय सहायक गौतम कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी ने कहा कि है बार सदस्य त्वरित अपना पंजीकरण करा लें। अब तक 350 अधिवक्ता पंजीकरण कर वोटिंग के लिए अर्ह हो चुके हैं।