जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए 23 खिलाड़ियों का चयन
रुद्रप्रयाग। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जनपद स्तरीय ट्रायल के बाद सीनियर एवं अंडर 23 आयु वर्ग के चयनित 23 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने यह घोषणा की। चयनित खिलाड़ी अब देहरादून में जोनल ट्रायल के बाद राज्य की क्रिकेट टीम के लिए चयन किया जाएगा। क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने रुद्रप्रयाग ने गुलाबराय खेल मैदान में सीएयू के पर्यवेक्षक अजय पांडेय की देखरेख में चयनकर्ता प्रियंक रूडोला, पवन प्रकाश एवं सत्येंद्र गुसाईं ने खिलाड़ियों का चयन किया। तीन दिनों तक चले ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे ट्रायल के दौरान कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए सीएयू एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया। सीनियर खिलाड़ियों में प्रतीक पंवार, नम्र गुसाईं, आयुष देवरानी, विकास सिंह, मनीष कुमार, नितिन वशिष्ठ, राकेश कंडारी, नीरज कुमार, विजय पुजारी, अभिषेक रतूड़ी, अमितराज पोखरियाल, दीपराज सिंह चौहान का चयन किया गया है। जबकि सूरज, रेजी सिंह तथा अमित शुक्ला को स्टैंड बाई में रखा गया है। अंडर 23 आयु वर्ग में प्रतीक पंवार, प्रशान्त बिष्ट, प्रियांशु रावत, अभिषेक रतूड़ी, अंकुश कुमार, आयुष देवरानी, गिरीश बिष्ट, नम्र गुसाईं, विकास सिंह, नितिन वशिष्ट, योगेश मेहर, अंकित रौथाण का चयन किया गया है। सीनियर खिलाड़ियो का जोनल ट्रायल 22 अक्टूबर को देहरादून में होगा। जबकि अंडर 23 के खिलाड़ियों का जोनल ट्रायल 29 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा।