जिला महिला अस्पताल की ओपीडी 48 घंटे के लिए बंद
पिथौरागढ़। जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद 48 घंटे के लिए ओपीडी बंद कर दी गई है। केवल इमरजेंसी सेवा ही संचालित की गई। इससे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे कई रोगियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सोमवार से रोगियों के लिए ओपीडी बहाल होगी। जिला अस्पताल में शनिवार को ओपीडी बंद रही। इससे रोगियों को परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से ही कई रोगी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन ओपीडी बंद होने से उन्हें राहत नहीं मिली। दीपक ने बताया कि उनके पैर में बीते कुछ दिनों से दर्द हो रहा है। चिकित्सक को दिखाने वह अस्पताल पहुंचे, लेकिन ओपीडी बंद होने से उनकी जांच नहीं हो पाई। बताया कि बाद में उन्हें निजी अस्पताल जाकर अपना इलाज करना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बीते रोज कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद संक्रमण की रोकथाम के लिए ओपीडी बंद की गई है।