जिलास्तरीय सम्मेलन को लेकर चर्चा की
चम्पाव। कांग्रेस के जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया। बताया कि सम्मेलन में जिलाध्यक्ष के चुनाव के साथ ही स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मंगलवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष और कांग्रेस नगर अध्यक्ष विजय वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने 21 मार्च को होने वाले जिलास्तरीय सम्मेलन को लेकर चर्चा की। वरिष्ठ नेता नवीन मुरारी के संचालन में हुई बैठक में तय किया गया कि सम्मेलन में महंगाई, भ्रष्टाचार, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं समेत तमाम अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सम्मेलन में हर बूथ से चार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। बताया कि सम्मेलन में जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम देऊ के निधन के बाद से ये पद खाली पड़ा हुआ है। इसके अलावा सम्मेलन में राज्य और केंद्र सरकार की गलत नीतियों को हर घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जाएंगे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी, हरगोविंद बोहरा, पूरन कठायत, खीमानंद बिनवाल, हरीश चौधरी, दान सिंह, मयूख चौधरी, विकास साह, रोहित बिष्ट, प्रकाश बोहरा, सुभाष तड़ागी, चिराग फत्र्याल, अभिषेक गंगोला, विनोद बडेला आदि मौजूद रहे।