कुलसचिव व कर्मचारी ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर, बताया जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के कुलसचिव व कर्मचारी के विवाद अब नए मोड़ पर आ गया है। दोनों ने जान को खतरा बताते हुए एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। साथ ही पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। एसएसपी पौड़ी ने कोतवाली पौड़ी को मामले में जांच के निर्देश दे दिए हैं। कोतवाली पौड़ी पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के कुलसचिव संदीप कुमार ने पौड़ी पुलिस को तहरीर दी है। कुलसचिव द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि संस्थान में सेवारत कुछ कर्मचारी संस्थान की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं। संस्थान में 9 अगस्त को कर्मचारी बैठक कर रहे हैं। जिससे संस्थान की शांति भंग होने के साथ ही कई प्रकार की अव्यवस्थाएं हो सकती हैं। तहरीर में यह भी कहा गया है कि कर्मचारी भरत सिंह नेगी संस्थान विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है। इसके खिलाफ पहले भी पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। कुलसचिव ने कहा है कि मेरी जान को खतरा है, इसलिए मुझे सुरक्षा प्रदान की जाय। वहीं कर्मचारी भरत सिंह नेगी ने भी पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि कुलसचिव अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बिना कारण ही मेरा कम्प्यूटर सिस्टम सीज कर दिया है। साथ ही कहा गया है कि मेरे द्वारा संस्थान में हो रहे भ्रष्टाचार व अनियिमितताओं को उजागर किया जाता रहा है। जिसके चलते कुलसचिव द्वारा लगातार मुझ पर अनेक प्रकार से दबाव बनाया जाता रहा है। उन्होंने तहरीर में कुलसचिव पर बार-बार धमकी देने का आरोप भी लगाया है। कर्मचारी भरत सिंह नेगी ने जान-माल का भय बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश कोतवाली पौड़ी को दे दिए गए हैं। कहा कि जांच के बाद ही मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।