हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में गंगा किनारे फ्लड जोन में निर्माण का राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने स्वत: संज्ञान लिया। इसके बाद श्यामपुर कांगड़ी, गाजीवाली के पूरे क्षेत्र में यथास्थिति को लेकर जांच पड़ताल की। गंगा किनारे फ्लड जोन में निर्माण को लेकर एनजीटी ने यथास्थिति बनाये रखने के आदेश प्रशासन को दिए थे।
बुधवार को उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग, राजस्व और सिंचाई विभाग की टीम ने क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य ने सिंचाई विभाग के अफसरों से फ्लड जोन की पिलर बंदी दिखाने को कहा तो वह मौके कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।