प्रशासन की संयुक्त टीम ने बाजार में की छापेमारी
चमोली : यात्रा सीजन के दृष्टिगत प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोमवार को जोशीमठ मुख्य बाजार में छापेमारी की। टीम ने कुछ के खिलाफ चालानी कार्यवाही की तो कुछ को मानकों और तय नियमों के अनुरूप ही व्यवसाय करने की चेतावनी दी। तहसीलदार जोशीमठ अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खाद्यान, खाद्य पूर्ति, बाट भार माप, एलपीजी आदि विभागों की संयुक्त टीम ने मुख्य बाजार में सघन जांच अभियान चलाया। खाद्य पूर्ति निरीक्षक सुशील नौटियाल ने बताया कि नगर व आसपास के 4 फिलिंग स्टेशन, एचपी एवं इंडेन गैस एजेंसी, 10 होटल रैस्टोरैंट में जांच की गई । बताया कि नगर के दो होटलों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। (एजेंसी)