भाजपा मूलभूत आवश्यकताओं को आगे बढ़ाने का करेगी काम : जोशी
श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मध्येनजर अपने संकल्प पत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं और जनता से लिये गए सुझावों को प्रमुखता दी है।
गढ़वाल लोकसभा कार्यालय श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा संकल्प पत्र के जरिये पांच सालों में देश की मूलभूत आवश्यकताओं को आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना जारी रखने, आयुष्मान कार्ड के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये 5 लाख का बीमा, किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन को 10 लाख से 20 लाख बढ़ाने की गारंटी, पीएम मोदी बैंक लोन सहित अन्य मुद्दों को प्रमुखता से रखा है। जोशी ने कहा कि महिला समूहों को पर्यटन, होमस्टे से जोड़कर प्रदेश के अंदर मातृशक्ति को लाभ मिलेगा। जिससे प्रदेश की आर्थिकी भी बढ़ेगी। (एजेंसी)