कोरोना में भी अपने पथ पर डटी रही पत्रकारिता
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पौड़ी में आयोजित की गई गोष्ठी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज जिला सूचना कार्यालय पौड़ी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राकेश शुक्ला ने की। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रेस क्लब पौड़ी डॉ. वी.पी. बलोदी द्वारा किया गया।
मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में सहायक निदेशक नेगी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोविड-19 की पहचान लैब में हुई, इसके प्रति आम को सचेत करने का काम मीडिया ने किया। कोरोना काल में भी पत्रकार बिना डरे समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे थे। पत्रकारिता समाज को अपराध व बुराईयों के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है। गोष्ठी में पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार राकेश शुक्ला ने कहा कि किसी भी विषय पर चर्चा करने के बाद उस पर आत्ममंथन करना जरूरी है। कहा कि अगर खबर बाढिया हो तो आप जो लिखते हैं, उसे कहीं न कहीं कोई न कोई पढ़ता जरूर है। कहा कि कोई समाचार लिखते हैं तो उस पर आत्मचिंतन जरूर करें कि हम देश को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं। सचिव प्रेस क्लब पौड़ी डॉ. वी.पी. बलोदी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक नये विषय पर चर्चा की गई। कहा कि आज का परिवेश कुछ ऐसा हो गया है कि हम लोग एकजुट होकर बैठक कर किसी विषय पर चर्चा नहीं करते है। वरिष्ठ पत्रकार गुरूवेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि मीडिया को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। वहीं पत्रकार अजय सरल द्वारा सुझाव दिया गया कि सभी पत्रकार बन्धुओं एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाना चाहिए, जिससे आपसी तालमेल बना रहे। इस अवसर पर पत्रकारिता के प्रारम्भ से लेकर आज तक की पत्रकारिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी, मीडिया प्रतिनिधि अनिल भट्ट, कुलदीप बिष्ट, विकास वर्मा, जी.एस. नेगी, नितिन कुमार, महावीर अग्रवाल, प्रदीप सिंह नेगी, महेन्द्र सिंह, आलोक रावत, सिद्धान्त उनियाल, बृजेन्द्र रावत, पंकज रावत, मुकेश सिंह सहित जिला सूचना कार्यालय से मानवेन्द्र कण्डारी, मुकेश चन्द, हरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।